दुकान के बाहर सड़क पर सामान लगाने वालों का एसडीएम ने किया चालान

मसूरी। एसडीएम ने मालरोड का किया निरीक्षण, दुकान से बाहर सामान लगाने वाले 13 दुकानदारों का चालान करने के साथ ही मालरोड पर खडे़ वाहनों व स्कूटियों का भी पुलिस के माध्यम से चालान किया।


मसूरी की मालरोड को साफ सुथरा रखने व दुकानों से बाहर सामान लगाने वालों के खिलाफ एसडीएम मसूरी वरूण चैधरी ने अभियान शुरू किया व पहले दिन 13 दुकानदारों के दस दस हजार के चालान किए। व्यापारियों ने एसडीएम की इस कार्रवाई का विरोध किया व इसे व्यापारियों का उत्पीड़न बताया। व्यापारियों ने कहा कि पहले ही अभी व्यापार मंदा चल रहा है ऐसे में एसडीएम की कार्रवाई उचित नहीं है। अभियान के दौरान एसडीएम वरूण चैधरी ने कहा कि पहले भी कई बार व्यापारियों को चेताया गया कि दुकानदार दुकानों का सामान सड़क पर न रखे लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है जिस पर यह कार्रवाई की गई और आगे भी की जाती रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि मालरोड पर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहनों व स्कूटियों का भी चालान पुलिस के माध्यम से करवाया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा व इसके बाद पक्के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार पूरण सिंह तोमर, एसआई सूरज सिंह कंडारी व विनेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे। मालूम हो कि मालरोड पर व्यापारी अपनी दुकानों का सामान सड़क पर लगा देते हैं जबकि बार बार दुकानदारों से कहा गया है कि सामान दुकान के अंदर रखे ताकि सड़क पर चलने वालों को परेशानी न हो लेकिन दुकानदार मामने को तैयार नही होते वही व्यापार संघ भी लगातार पर्चे बांट कर व्यापारियों को सामान सड़क पर न लगाने को कहता रहता है लेकिन दुकानदार इस ओर ध्यान नहीं देते जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई की है।