मसूरी: मालरोड स्थित एक होटल के कमरे में मृत पड़ा मिला पर्यटक, हृदय गति रूकने की आशंका

मसूरी: दिल्ली से मसूरी घुमने आया दिल्ली का एक पर्यटक मालरोड स्थित एक होटल के कमरे में मृत पड़ा मिला. मृतक की पहचान 60 वर्षीय जसविंदर भट्टी निवासी पंजाबी बाग दिल्ली के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. माना जा रहा है कि पर्यटक की मौत हृदय गति रूकने हुई हो.


जानकारी के मुताबिक जसविंदर भटटी पुत्र गुरुदयाल सिंह 60 वर्ष निवासी पंजाबी बाग दिल्ली गुरुवार को मसूरी घुमने आया था और होटल विकास में रुका हुआ था. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे की जाली खुलवाई, तो देखा कि जसविंदर बैड मृत पड़ा था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है व शव को कब्जे में ले लिया है. होटल मालिक के मुताबिक मृतक  गत रात्रि रूका था और मसूरी आता रहता था व इसी होटल में रूकता था.


एसआई नीरज कठैत ने बताया कि होटलकर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व कमरे की जाली हटवाई व देखा कि कमरे में पर्यटक मृत पड़ा है. फिलहाल पुलिस मौत का कारण हृदय गति रूकना मान रही है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसके बाद ही पर्यटक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.